भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये त्यौहार, कोरोना के नियमो का करे पालन : प्रभारी निरीक्षक दुबहड़
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।। स्थानीय थाना दुबहड़ के परिसर में बुधवार को नवागत थाना थानाध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवागत थाना प्रभारी श्री कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचें। बकरीद एवं रक्षाबंधन का त्यौहार आपस में मिलजुल कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। बकरीद त्यौहार के मौके पर मुस्लिम बंधुओं से अपील किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अपने अपने घर में अदा करें। किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं दें। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें, जिसके कारण एक दूसरे समुदाय के लोगों की भावना आहत हो। रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनें अपने हाथ को अच्छी तरीके से सैनिटाइज कर मास्क और दस्ताना पहनकर राखी बांधे। कहीं भी भीड़ इकट्ठी नहीं करें। चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की शनिवार, रविवार को साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करें। कोरोना वायरस संक्रमण के गाइड लाइन का उल्लंघन करते यदि कोई भी पाया गया तो उस पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक गण हरिशंकर मिश्र, सुरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र राय, चंद्रकांत पांडेय, दिलीप सोनकर, अरुण सिंह, रामपाल ओझा, रईस अख्तर, शब्बीर खान, लियाकत खान, देव कुमार ओझा आदि मौजूद रहे।