Breaking News

मां ने नशेड़ी पुत्र के खिलाफ थाने में दी तहरीर, जान से मारने के लिये जलाने का प्रयास करने का आरोप


संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। नगरा कस्बे की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने ही पुत्र पर आग लगाकर जान से मारने का आरोप लगाई है। महिला के तहरीर पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
         कस्बे की एक महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसके दो पुत्र है। एक पुत्र कानपुर में नौकरी करता है तथा एक पुत्र बदमाश किस्म का है तथा नशा करता है। वह अपनी पत्नी व बच्चो को छोड़कर आजमगढ़ में किसी लड़की से शादी करके वही रहता है।महिला ने तहरीर में लिखा है कि मंगलवार की रात वह, उसकी बहू और बच्चे बाहर के कमरे में सो रहे थे। तभी रात में लगभग 11 बजे उसका पुत्र चहारदिवारी फांद कर घर में घुस गया और खिड़की से जान से मारने की नियत से महिला के ऊपर मिट्टी तेल फेंक कर आग लगा दिया। महिला द्वारा चीखने चिल्लाने पर उसकी बहू नींद से जगी तथा साड़ी अलग कर उसे बचाई। गुस्से में पुत्र ने बाहर खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी में आग लगा दिया तथा भाग गया।शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और पानी से बाइक की आग को बुझाए।महिला ने तहरीर में अपने पुत्र पर कार्यवाही कर अपनी तथा बहू व बच्चो की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।