Breaking News

भीमपुरा थाने पहुंचा कोरोना, मुंशी निकला पॉजिटिव



बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। बलिया से चलकर कोरोना आज भीमपुरा थाने में प्रवेश कर गया । जिले में निकले आज 202 कोरोना रिपोर्ट आने से जहाँ पूरे जिले में दहशत है वही भीमपुरा थाने के एक मुन्शी की रिपोर्ट पोजटिव आने से थाना परिसर सहित क्षेत्र में हलचल मच गयी है। रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को भी थाने से लगभग 80 लोगों का सैम्पल भेजा गया है। जिसमे कुछ लोगों की सैम्पलिंग दोबारा की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने से जुड़े सभी कॉस्टेबल, एसआई व होमगार्ड की सैम्पलिंग की गयी। एहतियातन कुछ लोगों की दुबारा भी सैम्पलिंग करायी गयी है। मुंशी की रिपोर्ट आने के बाद उसके कमरे में आइसोलेट करा दिया गया है।