Breaking News

संजय गुप्ता के भाजपा नगर मंडल आईटी संयोजक बनने से व्यापारियों में हर्ष



बलिया ।।भारतीय जनता पार्टी ने बलिया के युवा समाजसेवी व्यापारी संजय कुमार गुप्ता को बलिया की नगर इकाई का आईटी विभाग संयोजक बनाया है । इस खबर की जानकारी होते ही दो दिनों से संजय गुप्ता को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । बता दे कि संजय गुप्ता जहां एक युवा कपड़ा व्यवसायी है, वही नगर के चर्चित समाजसेवी भी है । लॉक डाउन में इन्होंने रेडक्रॉस के साथ जरूरतमंदों तक खूब सहायता पहुंचायी है । ऐसे युवा कर्मठ व्यवसायी को भाजपा द्वारा नगर इकाई में आईटी प्रमुख की महत्वपूर्ण दायित्व देने से व्यापारी समुदाय में हर्ष व्याप्त हो गया ।

भाजपा बलिया के नगर मण्डल आई•टी•विभाग- के नवनियुक्त  पदाधिकारीयों में आई•टी•विभाग मण्डल संयोजक- संजय कुमार गुप्ता ( समाजसेवी )  , मण्डल सह-संयोजक दिनेश कुमार श्रीवास्तव , मण्डल सह-संयोजक राहुल तिवारी , सोशल मीडिया प्रमुख संजय जायसवाल, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग प्रमुख अशोक चौबे शामिल है ।