वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य नामित होने पर पूर्वांचल के पत्रकारों मे खुशी की लहर
ए कुमार
लखनऊ ।। वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी को IED केंद्र संस्कृति मंत्रालय की महत्वपूर्ण संस्था दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड का नामित किया गया है ।पत्रकार व संपादक डॉ शैलेंद्र मणि त्रिपाठी का बोर्ड सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
मूल रूप से कुशीनगर जिले के ग्राम बैरिया निवासी डॉ शैलेंद्र मणि गत 33 वर्षों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं और अपनी लेखन शैली के साथ ही प्रबंधकीय क्षेत्र में भी विशिष्ट पहचान बनाई है। गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1985 में विधि
स्नातक और 1987 में राजनीति शास्त्र में पटास्नातक की शिक्षा हासिल करने वाले डॉ शैलेंद्र मणि ने अपने पत्रकाटीय सफर की शुरूआत 1987 में दैनिक जागरण गोरखपुर से बतौर संवाददाता की । शीघ्र ही अपनी लेखनी और कार्यक्षमता के दम पर वह 1997 से 2011 तक इस प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संपादकीय प्रमुख, यूनिट हेड, मुद्रक व प्रकाशक रहे। सम्प्रति सिटी टाइम्स लखनऊ और दिल्ली के संपादक डॉ शैलेंद्र मणि 2012 से 2013 तक जनसंदेश टाइम्स के भी संपादक रह चुके हैं ।