Breaking News

बलिया के सीएमओ बने डॉ जितेंद्र पाल, डॉ अनिल कुमार को मिली cmo कानपुर सिटी की जिम्मेदारी



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के दो सीएमओ को बदलते हुए नये सीएमओ के नामों की आज घोषणा कर दी है । आज जारी आदेश में सीएमओ बलिया डॉ प्रीतम कुमार मिश्र को मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की शिकायत पर हटाते हुए कुशीनगर में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात डॉ जितेंद्र पाल को बलिया का नया सीएमओ बनाया गया है । डॉ प्रीतम कुमार मिश्र को वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में गोंडा भेजा गया है ।
  डॉ अशोक शुक्ल cmo कानपुर सिटी को भी हटाकर संयुक्त निदेशक के पद पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ भेजा गया है । इनकी जगह पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के रूप में तैनात डॉ अनिल कुमार को cmo कानपुर सिटी के पद पर भेजा गया है ।