L1 हॉस्पिटल में अव्यवस्था की फेसबुक पर वीडियो वायरल करने वाले के रूपमेट ने अधिकारियों के सामने खोली खाना लूट की नई कहानी
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। L1 हॉस्पिटल बसंतपुर में दुर्व्यवस्था को लेकर फेसबुक पर वीडियो वायरल होने से बलिया का स्वास्थ्य विभाग कुछ घण्टो तक हल्कान रहा । क्योकि वीडियो वायरल करने वाले रेवती के स्थानीय नेता जी ने आरोप लगाया था कि न खाना मिल रहा है, न पानी मिल रहा है, न साफसफाई ही ढंग से हो रही है । सुनिये पॉजिटिव होकर L1हॉस्पिटल पहुंचे रेवती के नेता जी क्या आरोप लगा रहे है ----
और जब सीएमओ डॉ पीके मिश्र हकीकत जानने पहुंचे तो मामला, इन्ही महाशय के रूम मेट ने कुछ शिकायतों के साथ अपने बयान में कहा कि यहां खाने की लूट हो जा रही है । सुनिये नेता जी के रूम मेट ने सीएमओ बलिया के सामने दिया गया बयान ---
पॉजिटिव होने का उठाया जा रहा है नाजायज फायदा
अस्पताल में भर्ती ये मरीज पॉजिटिव होने का अब नाजायज फायदा उठाने लगे है । इनको पता है कि हम चाहे जितना उधम कर ले हमे रोकने कोई नही आएगा । इसी का फायदा उठाकर पानी की बोतल से लेकर खाने के पैकेट तक की लूट मचा रहे । शुरुआती दिनों में। प्रवासी मजदूर आते थे जो अनुशासित रहकर हर काम करते हुए स्वास्थ्य होकर घर चले गये । लेकिन इस समय L1 में ऐसे लोग आ रहे है जो या तो दुकानदार है या अच्छे परिवारों से है । इन लोगो को यहां अपनी फरमाइश का भोजन चाहिये ।जबकि सरकार ने प्रति मरीज चाय नाश्ता, लंच डिनर सबके लिये मात्र 100 रुपये का ही बजट दी हुई है । ऐसे में इनकी मनमानी मांगो को पूरा करना प्रशासन के लिये संभव नही है ।
लूटने वालो के घर से हो वसूली
L1 में जितने मरीज है , उससे 3 पैकेट अधिक भोजन अस्पताल पहुंचता है । अब अगर इसको लूट लिया जा रहा है तो बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है । ऐसी स्थिति भविष्य में न हो इसके लिये सीसीटीवी में लूटने वालो को चिन्हित करके तत्काल उनके घरों से 10 गुनी रकम की वसूली शुरू करनी चाहिये,नही तो हालात बिगड़ सकते है ।