Breaking News

कानपुर कांड में आरोपी शिवम दूबे गिरफ्तार , UP STF ने कानपुर से किया गिरफ्तार



ए कुमार
कानपुर ।। दिनांक- 02/03-07-2020 की मध्यरात्रि को थाना चौबेपुर में हुए 08 पुलिसकर्मियों के जघन्य हत्या कांड का अभियुक्त एवं मु0अ0सं0-192/2020 धारा-147,148,149,302,307,394 भा0द0वी0 एवं 07 सीएलए एक्ट थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर का वांछित अपराधी शिवम दुबे पुत्र राजेन्द्र दुबे, निवासी- बिकरु थाना चौबेपुर कानपुर नगर को आज दिनांक-23-07-2020 को घड़ी साबुन फैक्टरी मोड़ थानाक्षेत्र चौबेपुर कानपुर नगर अंतर्गत एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।