10 दिनों से इको गार्डेन में 1साल के मानदेय के लिये धरनारत है 181 महिला हेल्पलाइन की कर्मी
ए कुमार
लखनऊ से बड़ी खबर....
इको गार्डन मे 181 महिला हेल्प लाईन कर्मियों के धरने का आज 10वा दिन
रात दिन धरने पर बैठीं हैं ये महिलायें
महिला हेल्पलाइन 181 की सुगमकर्ताएँ
न 1 साल का मानदेय मिला , न अब बची है नौकरी
नौकरी बहाल होने तक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने का है ऐलान
सैकड़ो की तादाद में यूपी के 75 जिलों से धरने में पहुँची हैं महिलाएं।
जीवीके ने नही दिया है 1 साल का मानदेय, सरकार ने ले ली नौकरी
दूसरों की मदद करने वाली महिला हेल्पलाइन 181 की लाचारी, 10 दिनो से बैठीं है धरने पर।