Breaking News

यूपी में पत्रकार असुरक्षित : थाने से 100 मीटर की दूरी पर पत्रकार की प्रधान के घर मे हुई नृशंस हत्या,घर से बुलाकर की गई हत्या, एसओ को सस्पेंड करने की एसपी ने की घोषणा



यूपी में बंदूक़ की गोली के निशाने पर पत्रकार,पत्रकार रतन सिंह की पहले लाठी डंडे से पीटा फिर  गोली मारकर की हत्या





बलिया।बलिया के फेफना में सहारा न्यूज़ चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना सोमवार देर शाम की है। पत्रकार की हत्या की जानकारी मिलते ही जनपद में हड़कम्प मच गया है। वारदात सोमवार की शाम लगभग साढ़े 8 से 9 बजे के बीच की है । घटना फेफना थाने से लगभग 100 मीटर  की दूरी पर हुई है । परिजनों की माने तो थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने हत्यारो को भगाया है, हत्या में एसओ भी शामिल है । बलिया के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है और एसओ को निलंबित करने की मांग करते हुए फेफना रसड़ा मार्ग को जाम कर दिया है ।

पत्रकारों के रौद्र रूप देखकर एसपी देवेंद्र नाथ ने थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को निलंबित कर लाइन हाजिर करने की घोषणा की , तब धरना समाप्त हुआ ।
घटना की सूचना मिलते ही फेफना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। कुछ देर बाद ही एसपी, एएसपी, CO समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह का गांव में पुरानी मकान है, जहां गांव के प्रधान पति के साथ जमीनी विवाद था जिसके कारण यह हत्या हुई है ।

रतन सिंह की नई मकान रसड़ा फेफना मार्ग पर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम रतन सिंह को प्रधान का भाई रतन सिंह के घर आकर अपने साथ थाने के पास स्थित घर ले जाकर पहले लाठी डंडों से पिटाई की ,फिर गोली मार कर हत्या कर दी गयी । शव ग्राम प्रधान के हाते में मिला है  ।मृतक की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर में हुई थी। मृतक के 2 पुत्र हैं। इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।