Breaking News

हल्दी के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा दी गयी 10 लाख की सहायता को किया अस्वीकार



राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट

हल्दी बलिया ।।फेफना में सोमवार की देर शाम  टीवी पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने  गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिसको लेकर मंगलवार की शाम हल्दी में डा.सुनील ओझा के नेतृत्व में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित किया गया।इस दौरान अमर उजाला के पत्रकार आचार्य सुनील द्विवेदी ने कहा कि सरकार में पत्रकारों के ऊपर उत्पीड़न तथा पत्रकारों की हत्या बढ़ गई है, जिसकी वह पूरी तरह से भत्सर्ना करते हैं। बलिया एक्सप्रेस के उपसम्पादक तथा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिला ईकाई के कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ओझा ने साफ शब्दों में कहा कि इस प्रकार के कृत्य शासन प्रशासन की कमी को उजागर कर रहा है। शासन-प्रशासन आज पत्रकारों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है।मुख्य मंत्री जी द्वारा 10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा न्यायोचित नही है, हम सभी इस को अस्वीकार करते है। हम लोग माननीय मुख्यमंत्री जी से इस राशि को 50 लाख करने के लिए आग्रह करते है । यह भी कहा कि अगर ऐसा नही होगा तो पूरे प्रदेश के पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे।राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार डॉ. अजय कुमार पांडेय ने कहा कि रतन सिंह एक मृदुभाषी पत्रकार थे तथा इस तरीके से हत्या किया जाना कहीं न कहीं शासन प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहा है।  प्रभात खबर के आतिश उपाधयाय ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन पत्रकारों के साथ नहीं खड़ा होगा तो पत्रकार सही मन से कार्य नहीं कर पायेगा। हिंदुस्तान के पत्रकार संजय सिंह ने ऐसे कृत्य को अंजाम देने वालो को तो फाँसी दे देनी चाहिए ताकि लोगों में इस तरह का दुःसाहस करने की हिम्मत टूट जाय।वहीं दैनिक जागरण के पत्रकार भानू सिंह ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा शासन-प्रशासन और पत्रकारों से जनता का भरोसा टूटेगा। कार्यक्रम में आज के पत्रकार संतोष कुमार तिवारी, राजीव शंकर चतुर्वेदी,सोनू पाठक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगो ने दिवंगत पत्रकार रतन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से गतात्मा को सद्गति देने और पीड़ित परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की ।