भूत प्रेत के चक्कर मे चचेरे चाचा ने कर दी 10 वर्षीय भतीजे की हत्या
बलिया ।। 10 वर्षीय बच्चे को चचेरे चाचा ने गला दबा कर किया हत्या।
आरोपी युवक ने बच्चे को शौच के बहाने गाँव से बाहर ले जाकर की हत्या।
आरोपी युवक की माँ की दो दिन पहले हुई थी सामान्य मौत।
सोखा ओझा के बहकावे में आरोपी युवक ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या।
ओझा ने बताया मौत भूत प्रेत के चक्कर मे हुई है थी ।
आरोपी युवक की माँ की जिससे प्रेरित होकर भतीजे की किया हत्या।
मामला चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के पलीगरा गांव का ।