दो पक्षो के बीच बलवा,11 के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज,5 गिरफ्तार
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के विसरूप गांव में मजदूरी करने गए एक दलित युवक के साथ मारपीट करने, धमकी देने, बलवा तथा जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने के मामले में नगरा पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ मारपीट, धमकी तथा एससी एसटी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
नगरा पुलिस को दिए गए तहरीर में भीमपुरा थाना क्षेत्र के रूपवार भगवानपुर निवासी दलित युवक राहुल कुमार ने लिखा है कि वह विसरुप गांव में राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करने गया था। काम न होने पर गांव में ही अम्बेडकर जी के मूर्ति के पास बैठा था। तभी गांव के ही अजय सिंह, अजीत सिंह, अतिश सिंह व अंशू उसके पास आए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे तथा अपने बन्द गाड़ी में बैठाकर राड व बन्दूक दिखाने लगे। जब मै उनलोगों से बिनती किया तो राड से मारे। जब मै चिल्लाने लगा तो आवाज सुनकर कुछ महिलाएं आकर मुझे उन लोगो से बचाई। तहरीर में लिखा है कि वे लोग गांव के लोगो पर भी फायरिंग करने लगे। तहरीर मिलने के बाद नगरा पुलिस ने कुल 11 लोगो के खिलाफ मारपीट, बलवा, धमकी व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छान बीन में जुट गई है। वही दोनों पक्ष के पांच लोगों पकड़ कर पुलिस थाने ले आयी है । ठाकुरों का आरोप है कि पुलिस वगैर जांच के मुकदमा दर्ज की है ।इस घटना को लेकर ठाकुरों में आक्रोश है ।बिसरूप गॉव के ठाकुर मछली पालन किये है ।तालाब तीन गॉवो के बीच मे है । आरोप है कि चोरी से वादी पक्ष मछली मारता था मना करने पर वादी पक्ष से सैकड़ो लोग ठाकुरों की बस्ती पर चढ़ आये और ईट पत्थर चलाने लगे ।पत्थर बाजी में ठाकुर ही जख्मी हुए हैं ।