110 साल का रिकार्ड टूटा,नही निकाला झंडा तो कमेटियों ने अलग अंदाज में मूर्ति रख कर की पूजा
5 अगस्त को रात 8 से 9 बजे तक मनाया जाएगा दीपोत्सव
बलिया ।। 110 साल के महाबीरी झंडा जुलूस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि झंडा जुलूस नही निकला । कोरोना महामारी के कारण जुलूस नही निकालने की प्रशासनिक आदेश के बाद कमेटियों ने भी इस साल अलग अंदाज में हनुमान जी की पूजा अर्चना की । सभी कमेटियों ने हनुमान जी की प्रतिमा रखकर हरिकीर्तन कराया गया,कई जगह तो अभी चल ही रहा है ।
टाउन हॉल स्थित हनुमान मंदिर पर मूर्ति रखकर कमेटी के लोगों द्वारा विधिवत पूजन किया गया और हरिकीर्तन भी कराया गया ।कमेटी के अध्यक्ष शिवशरण श्रीवास्तव ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर पर रात्रि 8 बजे से 9 बजे दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा तथा मिष्ठान वितरित किया जाएगा । पूजन व कीर्तन के मौके पर दीपू वर्मा ,चंदन पाठक, सुनील कुमार परख ,डा. राघवेंद्र सिंह,दीना प्रसाद, रमाशंकर , राम प्रकाश इत्यादि लोग मौजूद रहे।