Breaking News

कोरोना पॉजिटिव की एक्टिव संख्या पहुंची 1138, जाने कहाँ कहाँ मिले है पॉजिटिव ?



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद में कोरोना के मरीजो के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । अब इसका संक्रमण शहर से गांवो में पहुंच गया है । प्रशासनिक जागरूकता कार्यक्रम का यह आलम है कि डंडे के बल पर जागरूक करने का प्रयास कर रहे है । जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता के लिये बनायी गयी समितियां चाहे वो वार्ड स्तर की हो या ग्राम स्तर की सभी केवल कागजो में ही सक्रिय है । वही सर्वेक्षण करने वाली समितियां भी कोरम ही पूरा करती नजर आ रही है ।
  शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 48 लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना दी गयी है । आज 1294 लोगो की रिपोर्ट आयी है जिसमे से 48 लोग पॉजिटिव है । अबतक कुल 3387 लोग बलिया में पॉजिटिव मिले है । अभी 1562 सैम्पलों के रिजल्ट नही मिले है । बता दे कि अबतक 51972 सेम्पल लिये गये है जिसमे से 50410 की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है । एक्टिव केस 1138 है और कोरोना से मौत का प्रतिशत 1 है । साथ ही 627 व्यक्ति हो आइसोलेशन में है ।




सावधानी के तौर पर सूची में प्रदर्शित व्यक्तियों के संपर्कियो से अनुरोध है कि वे लोग अपना अपना कोरोना टेस्ट करा लें ।