भाजपा कार्यकर्त्ता के साथ ही पिता व भाई पर वर्ग विशेष के लोगो ने किया था जानलेवा हमला,पुलिस ने आरोपियों को 151 में किया चालान
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 निवासी भाजपा कार्यकर्ता पंकज गुप्ता मोदी ने स्वयं व पिता व भाई को उनके दरवाजे पर चढ़कर बीते बुधवार की रात्रि में एक वर्ग विशेष के दर्जनों लोगो द्वारा ईट पत्थर और लाठी डंडे से जानलेवा हमला करने की घटना में उभाव पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप लगते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री समेत अन्य को ट्वीटर पर इसकी सीसी फुटेज और पत्र भेजकर उभांव पुलिस पर तहरीर बदलने के आरोप लगाते हुए शिकायत किया है । साथ ही जानलेवा हमले करने के बाद भी आरोपियों को 151 में चालान करने की भी शिकायत की है । घटना को संज्ञान में लेते हुए शनिवार शाम को अचानक एसपी देवेन्द्रनाथ ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तथा अन्य अधिकारियों के ट्यूटर पर पंकज गुप्ता द्वारा किये गए गए शिकायत को सज्ञान मे आने के बाद नगर स्थित उनके घर पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर लगभग डेढ़ घण्टे सीसी फुटेज को देखा और स्थिति की जानकारी ली । इस दौरान पंकज गुप्ता ने आरोप लगाया कि हमारे ऊपर , भाई और पिता पर जानलेवा हमला होने को लेकर 7 नामजद समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी थी । साथ ही हमले की सीसी फुटेज भी दिखायी गयी थी। इसके बावजूद भी उभांव इंस्पेक्टर द्वारा तहरीर को बदल दिया गया और चार लोगों के खिलाफ 151 में मुकदमा पंजीकृत कर जमानत दे दी गयी। पंकज गुप्ता का कहना है कि हमे न्याय चाहिए। जिसपर एसपी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, भाजयुमो के जिलामंत्री सतीश राव अजय , इंस्पेक्टर उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज सीयर देवेन्द्रनाथ दुबे आदि मौजूद रहे।