Breaking News

16 परीक्षा केंद्रों पर 4800 परीक्षार्थी देंगे संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा,प्रशासन सतर्क



बलिया ।। बीएड की परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क।
12000 हज़ार की जगह 4800 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।
बलिया मे 16 सेंटरों पर होगी बीएड परीक्षा।
मजिस्ट्रेट सेक्टर मैजिस्ट्रेट औऱ कई अन्य विभागों के कर्मचारियों की लगी ड्यूटी।
सोशल डिस्टेंस को ध्यान मे रखते हुए बीएड की होगी परीक्षा।
सब परीक्षार्थी को मास्क औऱ सेनिटाइजर के साथ आना अनिवार्य।
हर सेंटरों पर 100 अतिरिक्त मास्क भी रहेगा उपलब्ध।
2 पालियो मे होगी परीक्षा।
नकल करते पकड़े जाने पर होगी दंडनात्मक कारवाई।
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही है बीएड की परीक्षा।

बाइट-DM बलिया श्रीहरिप्रताप शाही