कोरोना ने ली 20 वी जान,रेवती ब्लॉक की सेवानिवृत्त महिला स्वास्थ्यकर्मी (आईओ)की आजमगढ़ में हुई मौत
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। कोरोना से बलिया में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । आज सुबह आजमगढ़ मेडिकल कालेज में रेवती ब्लॉक की सेवानिवृत्त महिला स्वास्थ्य कर्मी (आईओ) सावित्री वर्मा (66 वर्ष) की मौत होने की खबर है । सावित्री वर्मा की मौत के बाद कोरोना से मरने वालो की संख्या 20 पर पहुंच चुकी है । बता दे कि सावित्री वर्मा का कल जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकलने पर आजमगढ़ मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया था ।
बता दे कि मृतक का पूरा परिवार पॉजिटिव पाया गया है । मृतक की बहू क्षेत्र की संगिनी है । धीरे धीरे कोरोना का संक्रमण जहां बलिया में विस्फोटक स्थिति में पहुंचता जा रहा है । वही जिला प्रशासन संक्रमण रोकने में अबतक असफल साबित हुआ है । वही अब लोगो मे डर सताने लगा है कि जब इस समय अपनी तमाम कोशिशों के बाद जिला प्रशासन संक्रमण को नही रोक पा रहा है तो बाढ़ से जब 40 प्रतिशत जिला प्रभावित हो जाएगा तब कैसे रोकेगा ।