पत्नी की डिलीवरी कराने के लिये एएनएम को पति ने दिया मंगलसूत्र बेचकर 2 हजार रुपये :नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना
नरही बलिया ।। सरकारी अस्पतालों में किस तरह गरीबो का शोषण होता है , इसका नजारा आज जनपद के नरही स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला, जहां एक गरीब अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिये एएनएम पुष्पा राय की मांग पर पति ने मंगल सूत्र बेचकर कर 2 हजार देने के बाद भी ढाई हजार और देने के लिये परेशान था । बता दे कि इस गरीब की पत्नी ने कल बुधवार को एक बच्ची को जन्म दिया । आज यह गरीब अपनी पत्नी को डिस्चार्ज कराकर घर ले जाने के लिये आया तो कागज , दवा के लिये और ढाई हजार की मांग की गई , जो इसके पास नही था । यह गरीब बबलू गिरी इटही का रहने वाला है ।
वही आशा बहु ने भी स्वीकार किया कि यहां पहले भी पैसे लिये जाते रहे है, लेकिन इतना नही । जब इससे यह पूंछा गया कि तुम दिलवाती हो मरीजो से पैसा तो वह इंकार कर गयी ।
आशा का बयान -
संगिनी का बयान -
इस की पीड़ा को जानने के बाद संगिनी ने इसकी बातों को अधीक्षक साकेत बिहारी तक पहुंचाया । डॉ साकेत बिहारी ने तत्काल अपनी जेब से दो हजार रुपये निकाल कर देते हुए कहा कि पहले तुम लोग कुछ खा पी लो , फिर तुम्हारा पैसा भी दिलवाऊंगा । साथ ही यह भी कहा कि जहां मंगलसूत्र बेचे हो , वहां ले चलो उसको भी दिलवा देता हूँ । डॉ बिहारी ने कहा कि मेरे 15 दिनों के कार्यकाल में पहली बार यह घटना संज्ञान में आयी है । मैं इसकी सूचना सीएमओ साहब, डीएम साहब को देकर कठोर कार्यवाही की मांग करूंगा ।
डॉ साकेत बिहारी अधीक्षक का बयान -
एक तरह एएनएम पुष्पा राय जैसे कर्मी है जो गरीबो की चमड़ी भी बिक़वाकर अपनी जेब भरती है तो वही डॉ साकेत बिहारी जैसे कर्मी भी है जो गरीबो की तन मन धन से मदद करने को तैयार बैठे है ।