आजमगढ़ में अपराध आउट आफ कंट्रोल :2 दिन में लगातार तीन हत्याएं,गुस्साये लोगो ने पुलिस चौकी फूंकी
ए कुमार
आजमगढ़ ।। तरवा थाना क्षेत्र के बांस गांव प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोली मार कर की हत्या कर दी थी । इस घटना से गुस्साये लोगों ने आक्रोशित होकर कई पुलिस वाहन मे आग लगा दी साथ पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया ।
बता दे कि आजमगढ़ तरवा थाना क्षेत्र के बांस गांव के ग्राम प्रधान सत्य मेव जयते उर्फ पप्पू राम उम्र 42 वर्ष पुत्र सूखराम को बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया । हत्या से आक्रोशित लोगो ने जाम कर तोड़ फोड़ करते हुए पुलिस चौकी को अपना निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर दिया । मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर बदमाशो की तलाश में जुट गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के बांस गांव ग्राम सभा के श्री कृष्ण पी जी कॉलेज के पीछे पोखरे के पास देर शाम को हमलावरो ने ग्राम प्रधान को घर से बुला कर ग्राम प्रधान सत्य मेव जयते उर्फ पप्पू राम उम्र 42 पुत्र सुखराम को सिर मे कई गोली मार कर हत्या कर दी । मनबढ़ बाइक सवार हमलावरों ने गांव के कुछ दूरी पर प्रधान की हत्या करने के बाद प्रधान के घर जाकर हत्या की जानकारी देते हुए बोगरिया की तरफ निकल गये, जिसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल फैल गयी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में मे लोग एकत्रित हो गये और रास्ता जाम कर पथराव शुरु कर दिए । लोगो ने रासेपुर पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया । वहां भी वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस चौकी में आग लगा दी गई, वहीं इस प्रदर्शन के बीच भगदड़ में भीड़ से दबकर एक छोटी बच्ची की भी मौत हो गई ।अब मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद है । स्थिति अब नियंत्रण में है ।मृतक ग्राम प्रधान का नाम सत्यमेव, दूसरा मृतक पप्पू राम जिसकी एक्सीडेंट में मौत हुई है ।थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी निलंबित कर दिया गया है ।
आजमगढ़ में प्रधान की हत्या पर CM ने शोक जताते हुए आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा, आरोपियों पर एनएसए लगाने व संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए है ।