Breaking News

एल-2 फैसिलिटी सेंटर बसन्तपुर में होगी आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था : डीएम ने किया निरीक्षण,कटहर नाले की सफाई को भी देखकर दिया आवश्यक निर्देश






जिलाधिकारी ने लिया जायजा, छोटी-मोटी कमियों को दूर कराने के निर्देश

फिलहाल चार वेंटिलेटर और दो हाई फ्रिक्वेंसी नजल कैनुला लगेगी

बलिया: बसन्तपुर सीएचसी पर तैयार हो रहे एल-2 फर्टिलिटी सेंटर में हो रही तैयारियों का निरीक्षण जिलाधिकारी एसपी शाही ने शुक्रवार को किया। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अभी भी यहाँ छोटी मोटी दिक्कतें है, उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए।

निरीक्षण के दौरान पूछताछ में सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल ने बताया कि फिलहाल यहां चार वेंटिलेटर और दो हाई फ्रिक्वेंसी नजल कैनुला (वेंटिलेटर की तरह ही काम करने वाली मशीन) लगाया जाएगा। भ्रमण के दौरान डीएम श्री शाही ऑक्सीजन सिलिंडर रूम में गए और वहां लगे सिस्टम को देखा। वेंटिलेटर पर और ऐसे आम तौर पर दिए जाने वाले ऑक्सीजन की मात्रा के सम्बंध में जानकारी ली। कहा कि एल-2 फैसिलिटी सेंटर जब बनेगा तो उस हिसाब से व्यवस्था भी होनी चाहिए, इसका ध्यान रहे। जिलाधिकारी ने आइसीयू बनने वाले कमरे में पांच की जगह चार बेड रखने के निर्देश दिए। वजह कि वेंटिलेटर रखने के लिए जगह भी जरूरी है। नॉर्मल वार्ड का भी जायजा लिया, जहाँ हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन के जरिए करने का काम पूरा हो गया है। जिलाधिकारी एक बेड पर खुद ऑक्सीजन लेकर सप्लाई की जांच की। उन्होंने ऐसे हर वार्ड का निरीक्षण किया। पुरुष व महिला शौचालय में एकाध कमियां मिलने पर जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। पैथालॉजी, एक्सरे रूम, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, होमियो डिस्पेंसरी, विभिन्न डॉक्टरों के कक्ष में भी गए।

छत पर जलजमाव होने पर नाराजगी

डीएम श्री शाही ने यह भी कहा कि यहां पानी की दिक्कत नहीं हो, इसका ख्याल रहे। पानी सप्लाई से लेकर पलंबरिंग की हर छोटी मोटी समस्या को ठीक करा दिया जाए। टँकी का पानी पूरे छत पर बहकर जमे होने कड़ी नाराजगी जताई। कहा, महज कुछ खर्च में यह समस्या दूर हो सकती है। लेकिन उदासीनता की वजह से यह समस्या बनी हुई है और इसके चलते छत की लाइफ़ कम हो रही है। कार्यदायी संस्था के अधिकारी को फोन कर तत्काल इसे ठीक कराने का निर्देश दिया।




कटहल नाले की सफाई कार्य का लिया जायजा

खर-पतवार के साफ होते ही नाले का बहाव हुआ तेज

बलिया: जिलाधिकारी एसपी शाही ने शुक्रवार को चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी व अन्य सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कटहल नाले की सफाई का निरीक्षण किया। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के पीछे कटहल नाला पुल के नीचे भारी मात्रा में जमे खर-पतवार को हटाने के चेयरमैन समाजसेवी द्वारा शुरू कराये गये कार्य को देखा। नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिया कि इस तरह जहां भी खर पतवार या मलबा जमा है उसको साफ करा दें।

बता दे कि जल प्लावन की समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी एसपी शाही पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बसंतपुर इलाके में इस समस्या को दूर करने के लिए कटहल नाले की सफाई पर उनका पहले से ही खास ध्यान रहा है। प्रोफेसर कॉलोनी के पीछे पुलिया के नीचे से जैसे ही खर-पतवार साफ हुआ, नाले का बहाव काफी तेज हो गया। जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा को निर्देश दिया कि इस तरह जहां भी नाले के बहाव में बाधा आ रही हो, उसको पूरी तरह साफ करा दें।

बसन्तपुर ग्रामीणों ने जताया डीएम,चेयरमैन का आभार

उधर, निरीक्षण के दौरान बसंतपुर गांव के कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और चेयरमैन का आभार जताते हुए कहा कि कटहल नाले की सफाई मात्र से काफी तेजी से कृषि योग्य खेतों का पानी कम हो रहा है। अगर ऐसे ही सफाई बनी रही तो जलप्लावन की समस्या नहीं होगी। गंगा की बाढ़ खत्म होते ही दस दिनों में पानी निकल जाएगा।