स्व रतन सिंह की पत्नी को विधायक उमाशंकर सिंह ने दी 2 लाख की सहायता
फेफना बलिया ।। बलिया में 24 अगस्त को पत्रकार रतन सिंह की हुई हत्या से जहाँ परिवार से लगायत पत्रकारों में दुख व्याप्त है वहीं राजनीतिक पार्टियों का भी पीड़ित परिवार के प्रति सहयोग और सहानुभूति दिख रही है। आपको बता दें कि रतन सिंह टीवी पत्रकार की हत्या के बाद उनके पैतृक गांव फेफना स्थिति आवास पर पहुंच कर मृतक पत्रकार रतन सिंह की बेवा को बसपा ( रसड़ा ) विधायक उमाशंकर सिंह ने दो लाख की सहयोग राशि प्रदान की । वही नाबालिग बच्चो को अपने पैरों पर खड़े होने तक आजीवन शिक्षा दिलाने का भरोसा भी दिलाया ।
फेफना थाना के फेफना गाँव निवासी टीवी पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या के बाद उनके परिजनों से जो भी मिलने आ रहा है,वह एक बार सोचने पर मजबूर हो जा रहा है। स्वर्गीय रतन के पिता के साथ बैठे काला शर्ट पर हाफ जैकेट में सफेद पेंट पहने बसपा ( रसड़ा ) के विधायक उमाशंकर सिंह है।बैठे जरूर हैं लेकिन सोच इनकी शायद दिवंगत पत्रकार रतन और उनके परिवार की तरफ है। दो लाख की सहयोग राशि रतन की पत्नी को देने के साथ ही कहा कि सरकार से आग्रह करूँगा कि रतन की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय। बच्चों को शिक्षा भी हम दिलाएंगे।
उमाशंकर सिंह - विधायक( बसपा ) - रसड़ा