वाह रे प्रयागराज पुलिस की दृष्टि : बलिया में खड़ी बाइक को भी काट दिया 500 का ई चालान
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। वाह रे यूपी की ट्रैफिक पुलिस, बाइक खड़ी है बलिया में और पांच सौ का चालान कटा प्रयागराज में। सवाल यह है कि क्या एक ही गाड़ी एक समय पर दो स्थानों पर हो सकती है। कहीं ऐसा तो नहीं दफ्तर में बैठकर गाड़ियों का चालान काट रही है प्रयागराज पुलिस। पीड़ित युवक ने प्रयागराज पुलिस के साथ ही बलिया पुलिस को भी इसकी जानकारी उनके ट्विटर एकाउंट पर दे दी है ,अब देखना यह है कि प्रयागराज पुलिस उस बाइक का चालान निरस्त करती है या फिर युवक को अपनी जेब से भुगतान करना पड़ता है।
बता दे कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकंदरापुर टिकुलिया गांव निवासी संदेश यादव की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक है। जिसका नम्बर UP60AN 8027 रक्षाबंधन के दिन शाम को संदेश क्षेत्र के कसेसर बाजार में था उसी समय अचानक उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें ट्रैफिक पुलिस प्रयागराज के तरफ से पांच सौ रुपये का चालान काटा गया है, वह भी प्रयागराज जिले से। जबकि उस वक्त वह और उसकी बाइक बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अपने गांव पर था । उस मैसेज को जब नेट पर चेक किया गया तो उसपर 28 जुलाई 2020 का चालान काटा गया है। युवक का कहना है कि हमारे परिवार का कोई भी सदस्य प्रयागराज में नहीं रहता है और न ही कोई भी बाइक से प्रयागराज कभी गया है ऐसे में चालान कैसे कट गया यह समझ से परे है। युवक ने बलिया और प्रयागराज जिलों के आलाधिकारीयो से अपनी बाइक का चालान निरस्त करने की मांग की है। उसका कहना है कि कोरोना काल में ऐसे ही कोई कही नहीं जा रहा है ऐसे में लगभग तीन सौ किलोमीटर कोई क्या करने जाएगा।