Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह का ऐलान : दिवंगत साथी रतन सिंह के परिजनों को संगठन की तरफ से दी जाएगी 50 हजार की सहयोग राशि



बलिया ।। सहारा समय के दिवंगत पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को सहयोग के तौर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बलिया शाखा 50 हजार रुपये की सहयोग राशि देगी । यह घोषणा जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने की है ।
   श्री सिंह ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, पत्रकारों का एक संगठन मात्र नही है, न ही इसके पदाधिकारी राजनीति चमकाने के लिये फोटो खिंचवाने या भाषण बाजी में विश्वास रखते है । यह पत्रकारों का संगठन के साथ परिवार की तरह है और यह संगठन अपने किसी भी साथी को या उसके परिजनों को संकट में अकेले नही छोड़ सकता है । यही कारण है कि साथी रतन सिंह के परिजनों को सहयोग देने का निर्णय किया गया है क्योंकि दिवंगत साथी के परिवार में अब कोई कमाने वाला पुरुष सदस्य नही बचा है ।
  श्री सिंह ने संगठन के सभी साथियो से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है । इस निर्णय को करने में महामंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ साथी सर्वेन्द्र सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, मंत्री द्वय राणा प्रताप सिंह व बृजेश सिंह,कोषाध्यक्ष डॉ सुनील ओझा का भरपूर समर्थन रहा ।