Breaking News

काकोरी थाना क्षेत्र बस हादसा : रोडवेज की दो बसों में आमने सामने भिड़ंत,6 की हुई मौत,कई घायल,दोनो ड्राइवर व 1 कंडक्टर मरने वालों में शामिल









ए कुमार
लखनऊ ।।
दोनों बसो के ड्राइवर सहित 1 कंडक्टर की मौत

कुल 6 लोगो की मौत, जिसमे 1 महिला भी शामिल

लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ जा रही रोडवेज की बसो के बीच हुआ एक्सीडेंट-

लखनऊ से हरदोई जा रही बस के ड्राइवर की गलती से हुआ ये बड़ा हादसा-

80 की स्पीड में थी बस, आगे जा रहे ट्रक को तेजी से ओवर टेक करने की चक्कर मे ड्राइवर की गलती से सामने से आ रही बस से टकराई-

दूसरी बस की रफ्तार बहुत धीमी थी-

काकोरी के अमेठीया सलेमपुर तिराहा पर हुआ ये हादसा-

दोनों बसो में 50 - 50 यात्री थे सवार, अधिकारियों का कहना-

मौके पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा, डीसीपी, काकोरी एसओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद-

रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद,
घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया-

मरने वालों के शवो को पीएम के लिए भेजा गया-

घायलों और मृतको की पहचान करा परिजनों को दी जा रही सूचना-

हादसे के चलते हरदोई रोड रहा बाधित-

अधिकारियों के मुताबिक हादसे की जांच के आदेश दिए गए है