हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस :कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने तो विकास भवन में सीडीओ ने किया झंडारोहण, एकता अखंडता की दिलाई शपथ
बलिया: जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के साथ शैक्षणिक संस्थानों पर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को एकता-अखंडता की शपथ दिलाई।
मिष्ठान बांटने में हुई कोताही
जिलाधिकारी द्वारा अपना संबोधन समाप्त करने के बाद अपने कक्ष में जाने के बाद मिष्ठान वितरण शुरू हुआ । लेकिन 20 से 25 लोगो को वितरित करने के बाद एकाएक रुक गया । जबकि माइक से एनाउंसमेंट भी हुआ कि मिष्ठान लेकर ही जाये । जब लगभग आधे घण्टे तक मिठाई का पैकेट नही आया तो झंडे की सलामी देने वाले पुलिस के जवान भी बिना मिठाई लिये चले गये । यही नही कलेक्ट्रेट के कर्मचारी नेता भी मायूस होकर चले गये । जब इस संबंध में नाजिर महोदय से बात की गई तो उनका कहना था कि 99 पैकेट बना था लेकिन एक पैकेट में 2 लड्डू की जगह 4 लड्डू रख दिया गया था, जिसको सुधारा जा रहा है । जब तक सुधार हुआ कर्मचारी जा चुके थे । इस खबर को लिखने का आशय यह है कि जिलाधिकारी महोदय देखे कि उनके नाक के नीचे ही कैसे खेल हो गया ।
यह स्वतन्त्रता अक्षुण्य बनी रहे, इसलिए हर कोई ईमानदारी से करे मिले दायित्वों का निर्वहन: विपिन जैन
इसके अलावा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने झंडारोहण किया। विकास विभाग से जुड़े कर्मियों को एकता अखंडता की शपथ दिलाने के बाद अपने संबोधन में श्री जैन ने कहा, 'हमारे पूर्वजों ने काफी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इस स्वतंत्रता को हासिल किया है। इसको अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जरूरी है कि जिसको जो दायित्व मिला है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की योजनाओं का पारदर्शी तरीके से हर पात्र तक पहुंचाना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। सबको पक्का छत, शौचालय के साथ यह भी सुनिश्चित कराना है कि हर कोई आत्मनिर्भर बने। यही हर व्यक्ति की असली स्वतन्त्रता होगी।
कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहवर्धन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम एसपी शाही और सीडीओ विपिन जैन ने विकास भवन सभागार में कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, बीएसए शिव नारायण सिंह, चिकित्साधिकारी डा सिद्धार्थ मणि दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अतुल तिवारी, ईडीएम अभिजात सिंह, मनोज चतुर्वेदी व किल कोरोना जागरूकता अभियान की पूरी टीम, एक्टिव सर्विलांस टीम के सदस्य, चिकित्सक गण, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि शामिल थीं।
मरीजों में फल व दूध का वितरण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में जिलाधिकारी, सीडीओ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र पाल व सीएमएस डॉ बीपी सिंह ने मरीजों में फल व दूध वितरित किए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे।