Breaking News

BJP विधायक ने ही योगी सरकार से पूछा- 3 साल में ब्राह्मणों के खिलाफ हुए अपराध में कितनों को मिली सजा?



◆यूपी विधानसभा में सीएम योगी दे सकते हैं ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अपराधों के मुद्दे पर जवाब
◆बीजेपी के विधायक देवमणि द्विवेदी ने सीएम योगी से तमाम मुद्दों पर नोटिस देकर मांगा है जवाब
◆सुलतानपुर जिले की लंभुआ सीट से बीजेपी के विधानसभा सदस्य हैं देवमणि द्विवेदी
ए कुमार
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भीतर ही आवाज बुलंद होने लगी है। यूपी विधानसभा के सत्र से पहले प्रदेश के विधायक देवमणि द्विवेदी ने ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर योगी सरकार से सवाल किया है। देवमणि द्विवेदी ने इसे लेकर विधानसभा सचिवालय को नोटिस दिया है और आगामी सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सदन में इसपर जवाब देने की मांग की है।
विधानसभा सचिवालय को भेजे गए अल्पकालिक सवाल की सूची में देवमणि द्विवेदी ने सरकार के गृह विभाग से सवाल पूछा है। गृह विभाग का प्रभार फिलहाल सीएम योगी के ही पास है। अल्पसूचित प्रश्न की सूची में विधायक ने पूछा है कि प्रदेश में बीते तीन सालों में कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई है। इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा है कि 3 साल की अवधि में कितने अपराधी गिरफ्तार हुए हैं और कितने अपराधियों को पुलिस सजा दिलाने में सफल हुई है।