बड़ी खबर :डीएम बलिया के स्थगन आदेश के वावजूद गड़ही की जमीन पर हो रहा है निर्माण,प्रधान की दरखास्त के बाद भी जबरिया निर्माण
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। एक तरफ जहां योगी जी की सरकार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही कर रही है । वही बलिया में ग्राम प्रधान द्वारा गांव के दबंगो द्वारा गड़ही पर जबरिया कब्जा करने की रिपोर्ट तहसीलदार से लगायत एसडीएम व डीएम तक करने के बाद भी दबंग लगभग 15 दिन काम बंद करने के बाद आज पुनः काम शुरू कर दिये है और प्रशासन उसको रोक भी नही रहा है ।
बता दे कि 17 जुलाई को जिला अधिकारी बलिया ने ग्राम सभा दौलतपुर,(थाना नरही )की प्रधान की शिकायत पर ग्राम सभा की गड़ही पर जबरिया निर्माण कार्य करने वाले दयाशंकर सिंह अतुल सिंह आलोक सिंह द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया था और विवादित रकबे की एक सप्ताह में नापी करने का आदेश दिया था । बताया जाता है कि नापी करने वाली टीम मौके पर पहुंची और चारो तरफ पानी लगे होने के कारण नापी सम्भव नही है, की रिपोर्ट लगाकर अपने उच्चाधिकारियों को भेज दी है । वावजूद आज फिर से निर्माण कार्य शुरू होने से ग्राम प्रधान गुड़िया सिंह भी हत्प्रद है । प्रधान प्रतिनिधि जिलाधिकारी से मिलने का प्रयास कर रहे है, क्योकि नीचे के किसी भी अधिकारी से मुलाकात नही हो पायी है ।