Breaking News

अब प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को होगी आईएनजेएफ की जूम एप्प से ऑनलाइन प्रांतीय बैठक




मधुसूदन सिंह
बलिया ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षो व पदाधिकारियों संग एक ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई । इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र जी द्वारा और संचालन राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान उपाध्याय द्वारा किया गया । बैठक में संगठन को और क्रियाशील बनाने तथा आगामी 14 सितंबर को आने वाले हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया । बैठक में यह निर्णय हुआ कि आगामी 14 सितंबर को प्रत्येक जनपद में कोरोना को देखते हुए अगर हिंदी दिवस पर गोष्ठी करना सम्भव न हो तो ऑनलाइन ही गोष्ठी जनपद स्तर पर की जाय ।
  इस ऑनलाइन बैठक में आई कार्ड व संवाददाता डायरी के न मिलने की भी चर्चा हुई । सभी सदस्यों का विचार था कि महीने में कम से कम एक या दो बार प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जिला के पदाधिकारियों व सदस्यों से मीटिंग के माध्यम से या टेलीफोनिक वार्ता के द्वारा संवाद होना चाहिये । जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने महीने में एक बार ऑनलाइन बैठक जूम एप्प के माध्यम से करने का सुझाव दिया । साथ ही यह भी कहा कि संगठन की सक्रियता के लिये पूरे प्रदेश को विभागों में विभक्त करके उसके प्रभारियों की नियुक्ति करके उस क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंप दी जाय,जिससे संगठन और सक्रियता के साथ आगे बढ़े ।

 यह भी सुझाव आया कि आपसी मतभेदो को स्थानीय पदाधिकारी मिल बैठ कर सुलझाने का यत्न करे ।मतभेद खराब नही है  लेकिन आपस में महसंघ के परिवार में मन  भेद नहीं होना चाहिए । पूरे संगठन का ढांचा सात सीढ़ियों से होकर गुजरता  है यदि सात का समूह स्वयं सक्रिय हो जाए तो संगठन स्वत:आगे बढ़ जाएगा । यह भी सुझाव आया कि संगठन को और मजबूत करने के लिये प्रत्येक राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी कम से कम एक नए प्रदेश अथवा नए जिले में संगठन की इकाई बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए ।
  व्हाट्सअप द्वारा चली इस बैठक में सदस्यों ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते हम सब एक दूसरे से आमने सामने नही मिल पा रहे हैं। पत्रकारिता एवं संगठन की गरिमा को बनाये रखना हम सब का कर्तव्य है। हिंदी पर कहा गया कि
हिंदी भाषा से जुड़कर हमारा समाज अभी आगे बढ़ सकता है। हिंदी भाषा पर हमें अभिमान करना चाहिए उसे अपनी अभिव्यक्ति के साथ जोड़कर आगे बढ़ाना चाहिए ताकि समाज प्रगति पर अग्रसर हो। और  साथ सभी भाई लोग अपनी मातृभाषा पर अभिमान करें । अपने घरों के बच्चों को भी हिंदी के प्रति जागरूक करें ।

प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करें कि इस बार कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से हम सब को शीघ्र निजात मिले । इसके बाद जनपद प्रतापगढ़ एक वृहद राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रहा है जिसमें राष्ट्रीय प्रांतीय जनपद स्तर के पत्रकारों के  रुकने खाने पीने और सम्मानजनक विदाई समारोह तक की व्यवस्था का प्रस्ताव हम लोगों ने कोर कमेटी को रखा है जिसकी संस्तुति भी मिल चुकी है । हम सब प्रार्थना करें कि ईश्वर वैश्विक महामारी से हम सब को शीघ्र निजात दिलाएं जिससे हम लोग अपने भावी मकसद में सफल हो सके । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय ,प्रांतीय नेतृत्व के आदरणीय जनों का स्नेह आशीर्वाद एवं सहयोग नितांत रूप से आवश्यक होगा ।
 अंत मे यह निर्णय हुआ कि आगामी 20 सितंबर (तीसरे रविवार) को ज़ूम एप्प के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रांतीय बैठक होगी । राष्ट्रीय संयोजक जी ने सभी सदस्यों को जूम एप्प डाउन लोड कर प्रांतीय अध्यक्ष को सुचित करने का निर्देश दिया । बता दे कि आज बलिया के साथियो ने जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की है ।
 आज की प्रांतीय बैठक में में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ,प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया और राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के साथ ही पूरे प्रदेश से जनपद व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए थे ।