जौनपुर पुलिस का निंदनीय कृत्य आया सामने : युवतियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
ए कुमार
जौनपुर। आज जनपदीय पुलिस का एक और निंदनीय कृत सामने आया है। जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के
सितमसराय मे दुकान को बंद कराने को लेकर पुलिस द्वारा किशोरियो पर लाठी चार्ज किया गया। इस घटना के बारे मे पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि सीतमसराय बाजार के गुतवन मार्ग पर स्थित सोनकर जाति के लोग बसे है, जो मुख्य मार्ग पर ही सूअर के मांस की अवैध बिक्री करते है। आज साप्ताहिक लाकडाउन बन्दी एवं मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्योस्था कायम रखने हेतू उन्हें पुलिस द्वारा सूअर मांस की बिक्री करने से मना किया गया तो कुछ विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान बंद कर ली गयी किन्तु गुड्डू सोनकर पुत्र राजा सोनकर व उसका परिवार की महिलाओं द्वारा दूकान बन्द करने से मना किया गया तथा पुलिस पर ईट, पत्थर, चाकू और डण्डे से हमलावर हो गये, जिसमें चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लालबहादुर सिंह, कास्टेबल उमेश यादव, होमगार्ड रामशंकर , होमगार्ड दयाराम को चोटे आयी। पुलिस द्वारा अपने बचाव में न्यूनतम_बल प्रयोग कर गुड्डू सोनकर के परिवार के लोगों को हटाया गया।