स्टे के बावजूद हो रहे निर्माण को रोकने पहुंचे तहसीलदार के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की साथियो संग बदसलूकी, एफआईआर दर्ज
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। जमीनी विवाद की जांच में तहसीलदार बेल्थरारोड और भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीचमंगलवार को जमकर झड़प हुई ।तहसीलदार ने मंडल अध्यक्ष सहित दस के खिलाफ पुलिस को सौपा तहरीर ।पुलिस मुकदमा दर्ज करजांच पड़ताल में जुट गई है ।मुकदमा दर्ज के बाद तहसीलदार के प्रति भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।
नगरा थाना क्षेत्र के गौवापार में अराजी संख्या 391 रकबा 0.15 डिसमिल पर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। उक्त भूमि पर जिलाधिकारी बलिया द्वारा दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश है। मंगलवार को तहसीलदार बेल्थरारोड जीतेन्द्र कुमार सिंह गौवापार में विवादित भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाए कि एक पक्ष द्वारा मौके पर करकट खड़ा कर मजदूरों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। तहसीलदार द्वारा मना करने पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे लगभग एक दर्जन लोग एक राय होकर तहसीलदार से उलझ गए तथा उनके गाड़ी को जबरन रोके रखा तथा उनके वाहन का शीशा तोड़ दिया। तहसीलदार भागकर नगरा थाने पहुंचे और तहरीर दी, जिसपर नगरा पुलिस ने गौवापार निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष शशि प्रकाश चौरसिया सहित नौ लोगो के अलावा कुछ अज्ञात के खिलाफ बलवा, लोक सेवक के साथ दुर्व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।