चौकी के बगल में बलवा होने के बाद भी लापरवाही में नप गये सीयर चौकी इंचार्ज व दिवान
बलिया।।
चौकी के नजदीक बलवा होने के बाद भी लापरवाही बरतना चौकी इंचार्ज व दिवान को भारी पड़ा और आज दोनो लाइन हाजिर हो गये । बता दे कि बिल्थरारोड नगर के भाजपा कार्यकर्ता के उभांव पुलिस द्वारा तहरीर बदलने की शिकायत के मामले में सीयर चौकी इंचार्ज और वहाँ के दीवान आज लाइन हाजिर हो गये। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री समेत अन्य को ट्वीटर पर पंकज गुप्ता का आरोप था कि हमारे ऊपर , भाई और पिता पर जानलेवा हमला होने को लेकर मैने 7 लोग समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया था और साक्ष्य के रूप में सीसी फुटेज भी दिखाया था। इसके बावजूद भी सियर चौकी इंचार्ज द्वारा तहरीर को बदल दिया गया और चार लोगों के खिलाफ 151 में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जिससे सभी को तुरंत जमानत मिल गयी। पंकज गुप्ता ने भाजपा के बड़े नेताओं, सीएम योगी, डीजीपी,एसपी बलिया को ट्यूट करके कहा था कि अगर हमें न्याय नही मिला तो आत्मदाह कर लूंगा। इसके बाद एसपी बलिया के दौरे के बाद उभांव इंस्पेक्टर द्वारा 17 नामजद और अज्ञात के खिलाफ दर्जनभर संगीन दफाओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और पुलिस चौकी के इंचार्ज देवेन्द्रनाथ दुबे को लाइन हाजिर करते हुए 4 नामजद लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । सोमवार को पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज सीयर देवेन्द्र नाथ दुबे और यहां के दीवान चन्द्रजीत सिंह को लाइन हाजिर करते हुए उप निरीक्षक राजकुमार सिंह को चौकी इंचार्ज बना दिया है ।
घटना के समय की लापरवाही बनी लाइन हाजिर की वजह
पहली बार जब हमलावरों से मार खाने के बाद किसी तरह भागकर जब पंकज बगल में स्थित पुलिस चौकी पहुंचे थे तो चौकी पर मौजूद दीवान चन्द्रजीत सिंह ने तुरंत कोई एक्शन लेने की बजाय पीड़ित से तहरीर लिखवाने लगे और मोबाइल से चौकी इंचार्ज को सूचित भी किये । अभी तहरीर को पंकज आधी भी नही लिखे थे कि सूचना मिली कि हमलावर उनके पिता जी और भाई को मारपीट रहे है, तो तहरीर लिखना छोड़कर पंकज तुरंत घर पहुंचे जहां हमलावरों ने फिर से पंकज की पिटाई की और आराम से घर चले गये । इस पूरी घटना की फुटेज आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है । बता दे कि यह घटना चौकी से मात्र लगभग 300 मीटर की दूरी पर ही घटित हुई है ।
पंकज इसके बाद थाने गये जहां चौकी इंचार्ज ने तहरीर बदलवाकर मात्र 4 लोगो के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराया जबकि फुटेज में तीन दर्जन से अधिक हमलावर दिख रहे है । यही नही पुलिस अधीक्षक के दौरे के बाद संगीन धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे में आईओ बनकर पीड़ित को पुनः प्रताड़ित करने लगे जिसकी पुनः आज सुबह पंकज ने लखनऊ शिकायत की ,जिसके बाद लाइन हाजिर का पैगाम चौकी इंचार्ज व दिवान को मिल गया ।