बलिया एक्सप्रेस की खबर का असर : नप गये तानाशाह एसडीएम बेल्थरारोड,हो गये निलंबित, संतकुमार को बनाया गया एसडीएम
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पागलपन की हद पार कर आम लोगो पर लाठी बरसाने वाले एसडीएम बेल्थरारोड अशोक चौधरी को शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध करते हुए संतकुमार को नया एसडीएम बनाया है । लेकिन सीएम योगी ने इस घटना को संज्ञान लेते हुए एसडीएम अशोक चौधरी को निलंबित करते हुए राजस्व परिषद दे सम्बद्ध करने का आदेश जारी कर दिया है ।
बता दे कि मास्क नही पहने वालो के खिलाफ आज जिला स्तर पर जिलाधिकारी बलिया और पुलिस अधीक्षक बलिया के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया और सैकड़ो लोगो का मास्क न पहनने के कारण जुर्माना लगाकर दंडित किया गया ।
इसी अभियान में एसडीएम बेल्थरारोड अशोक चौधरी भी निकले थे । लेकिन इनको ऐसी सनक सवार हुई कि इन्होंने मास्क न पहनने वालो के साथ साथ मास्क पहनने वालो को गुंडों की तरह पिटाई शुरू कर दी जिससे तहसील परिसर व बाजार में अफरातफरी मच गई । इन्होंने तो एक लड़के को इतना मारा और अपने सिपाहियों होमगार्डों के साथ मिलकर पिटाई की कि लड़के का हाथ लहूलुहान हो गया और बताया जा रहा है कि टूट भी गया है । एसडीएम साहब गमछा से मुंह ढकने या रुमाल से मुंह ढकने को मास्क नही माना जबकि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी गमछे से ही मुंह ढके रहते है । बलिया एक्सप्रेस से एसडीएम साहब की गुंडागर्दी को सबसे पहले दिखाया जिसको शासन ने संज्ञान में लिया । जिसके बाद डीएम बलिया ने बेल्थरारोड एसडीएम के पद से हटाकर कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध कर दिया है ।