Breaking News

सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित हुए शहर कोतवाल विपिन सिंह : डीआईजी रेंज एवं एसपी बलिया ने किया सम्मानित




मधुसूदन सिंह
बलिया ।। शहर कोतवाल विपिन सिंह को गुरुवार को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से डीआईजी रेंज सुभाष
चंद दुबे व पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने संयुक्त रूप से प्रदान किया । बता दे कि 2018 में अपने गाजीपुर तैनाती के दौरान 5 अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ कर 5 बाइक बरामद करने के साथ ही 5 माह से फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी सफलता को बयान करता है ।
  वही वर्ष 2019 में अपने बलिया तैनाती के दौरान विपिन सिंह ने जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी की मई माह में  चुनावी रैली को ,वही इसके बाद चुनाव को बलिया कोतवाली क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया । इसके बाद शहर कोतवाल विपिन सिंह ने अभियान चलाकर शराब माफियाओं की जहां कमर तोड़ दी, वही हेरोइन गांजा तस्करों के ऊपर भी कार्यवाही करते हुए लाखो के नशीले पदार्थो को जब्त करके व तस्करों को गिरफ्तार करके कमर तोड़ दी ।
   वही पूर्व कोतवाल शशिमौली पांडेय की चोरी हुई सरकारी व व्यक्तिगत रिवाल्वरो को एक माह के अंदर तलाश कर आरोपियों को जेल भेजते हुए गैंगेस्टर की कार्यवाही करके अपराधियो के दिलो में शहर कोतवाल की दहशत पैदा की । बलिया में रक्षाबन्धन के दिन निकलने वाले ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस को सफलता के साथ संपन्न कराना श्री सिंह की बड़ी उपलब्धियों में से एक है ।
  25 जून 2020 को कोतवाली क्षेत्र के महाबीर घाट के पास राजेश सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी /25 हजार के इनामियां विश्वम्भर यादव व 50 हजार के इनामी मंजीत यादव की गिरफ्तारी इनकी सफलता की कहानी में नगीने की तरह है । बता दे कि जब से विपिन सिंह ने शहर कोतवाली का चार्ज लिया,अपने कुशल नेतृत्व में शहर के आम नागरिकों, व्यापारियों व राजनेताओ को पुलिस के खिलाफ होने का मौका ही नही दिया । सम्मान मिलने की खबर लगते ही इनको व्यापारियों, नेताओ आम जनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।