सपा युवा नेताओ पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या : अखिलेश यादव
ए कुमार
लखनऊ ।।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है
कोरोना संकटकाल में नीट और जेईई की परीक्षा कराना लाखों की जिंदगी से खिलवाड़ होगा
यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर अपनी क्रूरता दिखाई है पुलिस ने लक्ष्य बनाकर युवा कार्यकर्ताओं को पीटा है
भाजपा सरकार की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ देश में एक नई युवा क्रांति जन्म ले रही है
अखिलेश ने कहा कि कोरोना महामारी का भय और असुविधा के कारण पूरी एकाग्रता से परीक्षा दे पाना संभव नहीं है जान के बदले एग्जाम यह नहीं चलेगा
यादव ने कहा कि कोरोना व बाढ़ की वजह से बस ट्रेन बाधित है गरीब ग्रामीण मां-बाप जिनका रोजगार छिन गया वह पैसा कहां से लाएंगे
जिस तरह भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है वैसे ही परीक्षार्थियों के आने-जाने खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था करें
भाजपाई सत्ता के मद में चूर होकर जनतांत्रिक मान्यताओं और अपने संवैधानिक दायित्व का भी निर्वहन नहीं कर रहे