स्वास्थ शिक्षा और गरिबों के खाद्यान्न पर मची है लूट -- दिग्विजय चौबे
कुलदीपक पाठक
देवरिया ।। विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने कहा कि देवरिया जनपद में हाहाकार मचा हुआ है ।स्वास्थ्य शिक्षा और गरीबों के खाद्यान्न पर लूट मचा है और यह लूट तमाम जिलाधिकारी से लगाए उच्च अधिकारियों तक विश्व हिंदू सेना राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे द्वारा आवाज उठाने के बाद भी जब कोई घटना घट जाता है इन अधिकारियों का आंख का पट्टा खुलता है। पथरदेवा बाजार के अंदर बार-बार अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है आज भी तमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर बिशुनपुरा बाजार में तमाम डा दांत के फर्जी तरीके से क्लिनिक लगाए हुए हैं ऐसे में जनपद के आला अधिकारी मुख दर्शक बनकर बैठे हुए हैं जिलाधिकारी महोदय से गरीब न्याय का आशा लगाए बैठे हुए हैं लेकिन माननीय जिलाधिकारी महोदय इन्दू पुर में महिला का मौत फर्जी हॉस्पिटल में देवरिया के रुद्रपुर दूधेश्वर नाथ हॉस्पिटल एवं एक प्राइवेट हॉस्पिटल बरहज में इसी तरह जनपद में सलेमपुर में तमाम नर्सिंग होम हॉस्पिटल डेंटल सेंटर पथरदेवा बाजार, तरकुलवा बाजार में धड़ल्ले से गरीबों का शोषण हो रहा है। कि अल्ट्रासाउंड का अभी तक पता नहीं लग पाया कि अवै़ध तरिके से लिंग परीक्षण होता है बहुत बड़ा नेटवर्क है इस नेटवर्क के लिए स्वास्थ विभाग का आला अधिकारी एवं जिन को कहा जाता है सी यम ओ देवरिया के सहयोग से पथरदेवा बाजार में आज भी कई हास्पिटल जिनको ये लोग कागज में दिखा रहे हैं सील कर दिया गया है वहां गैर डिग्री धारक डॉक्टर द्वारा जिसके पास एक नर्स का भी डिग्री नहीं होगा कोई उचित करवाई नहीं करते हुए मानक की धज्जी डांगी उड़ाते हुए चल रहे हैं। श्री चौबे ने कहा कि सीएमओ ऑफिस द्वारा हॉस्पिटल सील करने के बाद भी सील तोड़ कर के चलाया जा रहा है। कि गरीबों के प्राणों का खिलवाड़ बंद हो जाए देवरिया के जनता को न्याय मिले।