ग्राम समाज की जमीन पर दबंगो का कब्जा होने से न रोकने के लिये जिला प्रशासन को बलिया एक्सप्रेस की तरफ से कोटिशः धन्यवाद,क्योकि यहां नही चल रहा है योगीराज
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। अपनी पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए बलिया एक्सप्रेस ने थाना नरही क्षेत्र के दौलतपुर गांव में ग्राम समाज की गड़ही पर हो रहे कब्जे को लेकर खबरों को चलाया लेकिन हमारे जनपद के आलाधिकारियों ने इसका संज्ञान नही लिया । नतीजन आज दबंगो द्वारा गड़ही के ऊपर छत ढाली जा रही है । इस घटना ने साबित कर दिया कि पूरे प्रदेश में सीएम योगी की भू माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाता हो लेकिन बलिया जनपद अपवाद है क्योंकि यहां प्रदेश सरकार की नही जिला प्रशासन की चलती है ।
बहुत पहले हजारी प्रसाद द्विवेदी बलिया के सम्बंध में कहे थे कि बलिया जिला नही देश है । वह आज सच दिख रहा है । क्योंकि जिलाधिकारी ने 17 जुलाई को गड़ही पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकते हुए स्थगन आदेश देते हुए पैमाइश का आदेश दिया था । पैमाइश करने गयी टीम ने जल भराव के कारण वर्तमान समय मे पैमाइश सम्भव नही है कि रिपोर्ट पेश कर दी है । वावजूद इसके निर्माण कार्य हो गया ।अब सवाल यह उठता है कि जब ग्राम प्रधान की शिकायत है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है तो बिना पैमाइश के कैसे निर्माण हुआ ?
इस अवैध निर्माण के लिये बलिया एक्सप्रेस जिला प्रशासन की भूमिका के लिये कोटिशः धन्यवाद देता है ।