योगी जी देखिये ग्राम समाज की गड़ही पर कब्जा करने वालो का जुनून, शनिवार से लगातार निर्माण कार्य कराकर अब कर रहे है छत ढालने की तैयारी
बलिया ।। थाना नरही के दौलतपुर गांव में गड़ही की जमीन पर शनिवार की सुबह से निर्माण कार्य शुरू होकर पूरी रात चला और रविवार की सुबह भी युद्ध स्तर पर जारी है । ग्राम प्रधान की शिकायत पर जिलाधिकारी बलिया ने 17 जुलाई को निर्माण कार्य रोकने का आदेश देते हुए पैमाइश का आदेश दिया था । इस आदेश पर पैमाइश के लिये गयी तहसील की टीम ने रिपोर्ट दिया है कि चारो तरफ बरसात के चलते जल भराव हो गया है, इस लिये इस समय पैमाइश सम्भव नही है ,वावजूद इसके निर्माण कार्य हो रहा है, वो भी ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद । पुलिस प्रशासन के लोगो का साफ कहना राजस्व विभाग का मामला है और जिसमे सीधे सीधे जिलाधिकारी महोदय द्वारा फोन करके निर्माण कार्य न रोकने की हिदायत दी गयी हो, उसमें हम लोग कुछ नही कर सकते है ।
अब सवाल यह उठता है कि लिखित आदेश के बाद मौखिल आदेश ? और दिन रात युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य का होना वो भी बिना पैमाइश के दाल में काला होने की तरफ इशारा तो कर ही रहा है । इस संबंध में जिलाधिकारी बलिया के सीयूजी नम्बर पर दर्जनों बार कॉल की गई , घण्टी बजती रही लेकिन जबाब नही मिला । फिर आयुक्त आजमगढ़ महोदय के नम्बर पर भी कॉल की गई ,इनके स्टाफ द्वारा फोन रिसीव किया गया और बाद में बात कराने की बात कही गयी लेकिन बात नही करायी गयी । फिर व्हाट्सएप के द्वारा अवैध निर्माण सम्बन्धी पूरी जानकारी दी गयी, फिर भी आज सुबह 9 बजे तक कोई भी कार्यवाही नही हुई ।
प्रशासन की चुप्पी के कारण अवैध निर्माणकर्त्ताओ का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि आज छत ढालने की तैयारी कर रहे है । सीएम योगी के राज में भी इतनी दबंगई के साथ ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा होना ,बलिया प्रशासन की ग्राम समाज की जमीनों की सुरक्षा के प्रति सोच को दर्शा रहा है ।
नीचे सिलसिलेवार देखिये शनिवार की सुबह के बाद कितना हुआ है निर्माण कार्य -----
शनिवार की रात में
रविवार की सुबह
योगी जी देखिये आपके राज में भी रात को हो रहा है ग्राम समाज की गड़ही पर कब्जा,आंख कान बन्द कर के बैठा है प्रशासन
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पूरे प्रदेश में सीएम योगी द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है । लेकिन बलिया जनपद ऐसा है जहां योगी राज में भी दौलतपुर में ग्राम समाज की गड़ही पर शनिवार की सुबह से ही कब्जा किया जा रहा है , स्थानीय पुलिस जानती है, प्रशासन के लोग जानते है लेकिन कोई भी अधिकारी इस अवैध निर्माण को रोकने की जहमत नही उठाया है । ग्राम प्रधान नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों के संज्ञान में बात डाल चुकी है लेकिन दबंग कब्जा कर रहे लोगो को प्रशासन भी रोकने में अपने आप को असमर्थ पा रहा है । आलम यह है कि सुबह से शुरू हुआ कब्जा करने का निर्माण कार्य रात के अंधेरे में भी जारी है ।
ग्राम प्रधान पति बबलू सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष नरही से जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने मुझे फोन करके निर्माण कार्य न रोकने की बात कही थी । जब इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय के सीयूजी नम्बर पर दर्जनों बार फोन किया गया तो भी कोई उत्तर नही मिला जिससे यह पता नही चल पाया है कि थानाध्यक्ष नरही द्वारा कही गयी बात सही है कि नही ।
बता दे कि इसी विवाद में जिलाधिकारी बलिया 17 जुलाई को स्टे आर्डर देते हुए पैमाइश का आदेश दिए है , वावजूद इसके निर्माण कार्य बिना पैमाइश के ग्राम प्रधान दौलतपुर (थाना नरही)को भी समझ मे नही आ रही है । साथ ही जब जिलाधिकारी ने आदेश दिया है तो रात में निर्माण कार्य कराने की क्या तेजी है ?
वैसे आज रात में यह अवैध निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा ।