Breaking News

जलभराव से दो दर्जन गांवों के किसानों के समक्ष भुखमरी के हालात,किसानो ने घण्टो लगाया जाम












मधुसूदन सिंह
हनुमानगंज ,बलिया।। जिला प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण आज सुरहा ताल के किनारे बसे लगभग 18 गांवो की प्रभावित हजारों की संख्या में जनता अपनी मांगो को लेकर कुम्भकर्णी नींद सो रहे जिला प्रशासन को  जगाने के लिये बलिया सिकंदरपुर मार्ग को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय मोड़ पर किसान, छात्रनेता जलजमाव से प्रभावित आजिज व परेशान होकर सड़क पर उतरकर जाम कर दिया।घंटो सड़क को जाम रहने के कारण गाड़ियो की लंबी कतार लग गयी।जिला प्रशासन के आला अधिकारी जाम को खत्म कराने के लिये प्रयास करते रहे लेकिन प्रभावित किसान नौजवान‌ जिलाधिकारी बलिया व‌ प्रभारी म़ंत्री अनिल राजभर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।घंटो मशक्कत के बाद जिलाधिकारी  के प्रतिनिधि के रूप एस डी एम बलिया राजेश यादव ने 24 घंटे मे कटहल नाले की सफाई कराने का लिखित आश्वासन दिया और  चल रहे जाम व धरना को समाप्त कराया ।



ज्ञात हो कि कटहल नाले की सफाई नही होने कारण लगभग 18 गांव के किसान भुखमरी के कगार पर आ गये है।जिसके लिये बसंतपुर,ब्रह्माईन,भरतपुरा,छोड़हर,श्रीपुर,बसुदेवपुर,
भीखपुर,परसपुर ,सलेमपुर,शंकरपुर, बजहां राजपुर ,फुलवरिया,डुमरी आदि गांव के प्रभावित किसान जिला प्रशासन को कटहल नाले की सफाई व मुआवजे  हेतु मिलकर पत्रक देते रहे है।लेकिन इनके पत्रक नक्कार खाने में तूती बजने की तरह जब हो गये, कोई सुनवाई न होने पर किसान आज अपनी मांगो और जिला‌ प्रशासन को नींद से जगाने के लिये सड़क पर उतर पड़े।धरने को सफल बनाने मे बसंतपुर ,ब्रह्माईन,भरतपुरा,छोड़हर ,श्रीपुर,बसुदेवपुर,भीखपुर,
परसपुर ,सलेमपुर,शंकरपुर, बजहां आदि गांवो के किसान ,मजदूर ,नौजवानो का योगदान रहा। विशेष रुप से पृथ्वीनारायण सिंह,विजयप्रताप सिंह प्रधान बसंतपुर,नित्यानंद मिश्र,छात्रनेता यशजीत सिंह,राजेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान श्रीपुर,जेपी सिंह प्रधान बासुदेवपुर,अंजनी सिंह,स्वामीनाथ साहनी,छट्टू साहनी,दीपक सिंह,अवनीश सिंह,मनीष सिंह विप्लव मिश्रा,कृष्णा यादव,विशाल यादव ,बलजीत राज विरेन्द्र सिंह,अन्नू सिंह बृजेश सिंह,ओमप्रकाश सिंह रिंकू सिंह,चन्दन सिंह सिपाही यादव राणा सिंह,सिप्पू सिंह,पप्पु सिंह दिनेश सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,अरविन्द सिंह आदि लोग का योगदान सराहनीय रहा ।



सफाई नही होने पर होगा आमरण अनशन।
धरनारत जनता की मांगो को चौबीस घंटे मे पूरा करने का जिला प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया। अगर चौबीस घंटे मे मांगे नही मानी गयी तो किसानो की मांगो के संदर्भ मे छात्र नेता यशजीत सिंह की अगुवाई मे छात्रनेताओ ने आमरण अनशन‌ करने का अल्टीमेटम दिया है।

पिछले वर्ष भी थी यही स्थिति, विश्वविद्यालय परिसर में भी महीनों घुसा रहा बाढ़ का पानी

पिछले वर्ष भी इस क्षेत्र की जलभराव की यही स्थिति थी । यहां तक कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में भी महीनों बाढ़ का पानी घुसा रहा और परिसर को इससे लाखो का नुकसान हुआ था । यही नही कई माह तक विश्वविद्यालय का कार्य टाउन इंटर कालेज से चलाना पड़ा था । वर्तमान जिलाधिकारी पिछले साल तत्कालीन कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह के साथ नाव से परिसर का भ्रमण कर जलभराव की भयावहता को अपनी आंखों से देखी थी । इस वर्ष भी पिछले साल की पुनरावृत्ति होने की प्रबल संभावना दिख रही है ।
  सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इस क्षेत्र के किसानों की दुर्दशा को महसूस करते हुए सुरहाताल से कटहर नाले की सम्पूर्ण सफाई के लिये करोड़ो रूपये पास कराये । लेकिन सफाई करने वाली एजेंसी ने ऐसी सफाई की कि आज मजबूरन किसानों को सड़क जाम कर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी पड़ी ।
 किसानों के समक्ष इस जलभराव से पिछले दो सालों से फसल न होने से भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है । यही कारण है कि आज 80 साल की बुढ़िया दादी को हाथों में लाठी लेकर प्रदर्शन करना पड़ा ।

बुढ़िया दादी का बयान


किसान का बयान



एसडीएम सदर राजेश कुमार यादव का बयान