बीआरसी कर्मियों की लापरवाही से रविवार को भी लहराता रहा तिरंगा
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय झंडे के प्रति कितना गम्भीर है कि स्वतंत्रता दिवस पर किये गए झंडोहरण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतारना भूल गया ।दूसरे दिन जब लोगो में चर्चा शुरू हुई तब मीडिया कर्मी पहुच गए और वीडियो बनाना शुरू किए तो बी आर सी पर तैनात कर्मियों ने राष्ट्र ध्वज को उतारा ।
नगरा ब्लाक संसाधन केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज का झंडोहरण किया गया था । बी आर सी पर कर्मचारी भी तैनात है ।किंतु झंडोहरण के बाद साय तक राष्ट्र ध्वज नहीं उतारा गया ।रविवार की सुबह काफी देर तक झंडा नहीं उतारे जाने पर आने जाने वाले लोगो ने बेसिक विभाग की लापरवाही पर चर्चा शुरू हो गयी ।यह खबर मीडिया से जुड़े लोगों तक पहुंची तो मीडिया कर्मी बी आर सी भवन पहुच कर लहराते झंडे का वीडियो बनाने लगे ।तब बी आर सी पर तैनात कर्मियों ने फहराए गए झंडे को उतारा ।इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बी आर सी पर तैनात कर्मियों की लापरवाही है।रविवार सुबह तक झंडा नहीं उतारे जाने की जानकारी नहीं है ।इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त करूंगा ।