भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
ए कुमार
नई दिल्ली ।।कोरोना संक्रमण की वजह से आर्मी अस्पताल में भर्ती ,देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पिछले कई दिनों से कोमा में थे । प्रणव मुखर्जी की 84 साल की उम्र में आज निधन हुआ । 2012 से 2017 तक रहे देश के राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी की मौत की जानकारी इनके बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर दी । भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी महान व्यक्तित्व के धनी थे, पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है । पूर्व राष्ट्रपति को 21 दिन पहले कोरोना हुआ था, साथ ही ब्रेन सर्जरी भी हुई थी।
1969 में राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए प्रणव मुखर्जी देश के विदेश, वित्त, रक्षा मंत्री जैसे सभी बड़े पोर्टफोलियो संभाले थे ।प्रणब मुखर्जी को 2019 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था ।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया। 10 अगस्त से वे दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) हॉस्पिटल में भर्ती थे। इसी दिन ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्रणब ने 10 तारीख को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही थी। प्रणब के निधन पर 7 दिन राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जाहिर किया है। मोदी ने लिखा- भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत शोक व्यक्त करता है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह एक विद्वान स्कॉलर रहे। उन्हें समाज के हर वर्ग ने पसंद किया। मैं 2014 में दिल्ली में पहुंचा। पहले ही दिन से मुझे श्री प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिला। मैं हमेशा उसके साथ अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरे भारत में उनके समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।