Breaking News

पत्रकार हत्याकाण्ड पर जताया आक्रोश ....






रसड़ा बलिया ।। वरिष्ठ पत्रकार स्व. रतन सिंह जी के जघन्य हत्याकाण्ड पर गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा की आवश्यक बैठक रसड़ा स्थित जावेद अंसारी "जाम" के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के संरक्षक डॉ. बब्बन राम ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि समाज मे इस तरह का कुकृत्य अक्षम्य है, पत्रकार स्व. श्री रतन सिंह जी के घर वालो को 50 लाख रुपये नगद सहयोग राशि व परिवार के एक आश्रित सदस्य को नौकरी दिया जाये । संगठन के अनुशाशन समिति चेयरमैन पिंटू अंसारी व नागेंद्र पाल में कहा को हम प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करते है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध पर तत्काल प्रभाव से लागू लगाये व असली दोषियों को गिरफ्तार करे । संगठन के संयोजक जावेद अंसारी "जाम" ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है, कलम के सिपाही पत्रकार गण भी अब सुरक्षित नही है, बलिया व प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती , ब्लॉत्कार पर रोक नही लगा तो भारत नौजवान क्रांति सभा गैर राजनीतिक संगठन भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन व रोड पर आकर संघर्ष करने का भी कार्य करेगा ।

अंत मे 2 मिनट का मौन धारण कर स्व. पत्रकार श्री सिंह के आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना किया गया ।
इस अवसर पर गुरुदयाल गौतम, सतीष सिंह, ट्रेजरी गुप्ता, भोला राम, अजित गुप्ता वीरू, संजीव सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे , कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉ. बब्बन राम व संचालन जावेद अंसारी "जाम" ने किया ।