रसड़ा में भी बलिया की तर्ज पर खुले दुकान :सुरेश चन्द
रसड़ा बलिया ।। बलिया में दुकानों के खुलने के जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद रसड़ा के व्यवसायी भी इसी तर्ज पर दुकानों को खोलने की अनुमति जिलाधिकारी बलिया से पत्र भेजकर मांग कर रहे है । बता दे कि बलिया व रसड़ा दोनो नगर पालिकाओं में कोरोना के अत्यधिक मरीजो के मिलने के कारण हॉट स्पॉट की संख्या अधिक हो जाने से जिलाधिकारी ने सड़क के बायें दायें दुकानों को खुलने का रोस्टर बना दिये थे । बलिया में हॉट स्पॉट की संख्या खत्म होने पर उपरोक्त नियम की जगह सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन दुकानों के शाम 5 बजे तक खुलने का आदेश 14 अगस्त से लागू हुआ है । जबकि रसड़ा में भी हॉट स्पॉट क्षेत्र शहरी क्षेत्र में कम हो गये है,वावजूद इसके यहां अभी भी पुराना बायें दायें का ही रोस्टर लागू है । इसी की जगह यहां भी व्यवसायी सुरेश चंद्र अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति की अगुवाई में सोमवार से शुक्रवार तक दुकानों को खोलने की अनुमति मांग रहे है । इनका कहना है कि रसड़ा का बाजार बहुत छोटा है । यहां लगातार बंदी से व्यापारियों के समक्ष आर्थिक संकट उतपन्न होने लगा है ।
व्यापारियों द्वारा भेजा गया पत्र
आदरणीय जिलाधिकारी महोदय,
बलिया,उ०प्र०
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि बलिया जिले के रसड़ा नगरपालिका क्षेत्र को दुकान खोलने हेतु आज जारी नये आदेश/रोटेशन में जगह नहीं दी गई है। जारी आदेश में कहीं भी रसड़ा का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है। जबकि बलिया के साथ ही रसड़ा में भी लाकडाउन समाप्ति के बाद आॅड इवेन का रोटेशन पॉलिसी लागू की गई थी। रसड़ा एक छोटी नगरपालिका है और यहां छोटे और मझोले व्यापारी ही ज्यादा हैं जो, इस रोटेशन से काफी मुश्किल का सामना कर रहें हैं।
अत: आप श्रीमान जी से निवेदन है कि बलिया में जारी नये रोटेशन को रसड़ा में भी प्रभावी करने की कृपा करें। रसड़ा के व्यापारी सदैव आपके आभारी रहेंगे।
निवेदक
सुरेश चन्द ( अध्यक्ष )
संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति
रसड़ा- बलिया