Breaking News

श्रीराम लला विराजमान के मंदिर निर्माण के लिये शिलान्यास कार्यक्रम की देखे तस्वीरे

श्रीराम लला विराजमान के मंदिर निर्माण के लिये शिलान्यास कार्यक्रम की देखे तस्वीरे

अयोध्या ।। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भूमि पूजन किया जा रहा है ।देखिये तस्वीरे





राम मंदिर भूमि पूजन के लिए धोती-कुर्ता पहनकर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जब रामलला के समक्ष पहुंचे तो रोक नहीं पाए खुद को

प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया।

एहि महँ रघुपति नाम उदारा। अति पावन पुरान श्रुति सारा।।
मंगल भवन अमंगल हारी। उमा सहित जेहि जपत पुरारी।।
भनिति बिचित्र सुकबि कृत जोऊ। राम नाम बिनु सोह न सोऊ।।
बिधुबदनी सब भाँति सँवारी। सोन न बसन बिना बर नारी।।






टीका नहीं लगाया, प्रसाद नहीं लिया, पीएम मोदी ने ऐसे सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने राम मंदिर की सीमा तय कर रखी है और 2024 के पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. |
नियमों का पालन करते हुए भूमि पूजन कर रहे हैं पीएम मोदी, भागवत-योगी भी मौजूद
विधिवत रूप से जारी है पूजा का कार्यक्रम, पंडित मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी से धार्मिक क्रियाएं करा  रहे हैं








टीका नहीं लगाया, प्रसाद नहीं लिया, पीएम मोदी ने ऐसे सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने राम मंदिर की सीमा तय कर रखी है और 2024 के पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

नियमों का पालन करते हुए भूमि पूजन कर रहे हैं पीएम मोदी, भागवत-योगी भी मौजूद में विधिवत रूप से जारी है पूजा का कार्यक्रम, पंडित मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी से धार्मिक क्रियाएं करा  रहे हैं

PM मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे हैं। उन्होंने एक साथ तीन रेकॉर्ड बनाया है। वह श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बने हैं। यह देश में पहला मौका होगा, जब PM अयोध्या की हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे।
इसी के साथ देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पहले पीएम के तौर पर भी नरेंद्र मोदी का नाम दर्ज होगा।

भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 
12 :44, से 12:45 बजे तक 1 मिनट का शुभ मुहूर्त

भूमिपूजन अनुष्ठान में 9 शिलाओं की हुई पूजा
Ayodhya में भूमि पूजन के दौरान पंडित जी बोले, ''यहां नौ ईंटें रखी गई हैं। इन्हें 1989 में दुनिया भर से राम भक्तों ने भेजा था। ऐसी 2 लाख 75 हजार ईटें हैं जिनमें से 100 ईंट जिनपर जय श्री राम अंकित है, उन्हें यहां रखा गया है।''


अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी




यज्ञ की वेदी की मिट्टी से तिलक लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण किया राम मंदिर का शिलान्यास.

प्रधानमंत्री कार्यालय से संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर किसी भी प्रकार की राजनीति की बातें नहीं करेंगे

अयोध्या रामजन्मभूमि पूजन 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड शुभ मुहूर्त हुआ, राम मंदिर के भूमि पूजन का सम्पन्न हुआ।

अविजित मुहूर्त में भूमिपूजन हुआ है, इसी मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।