Breaking News

द्वाबा के अनिमेष आनंद ने लहराया अमेरिका में मेधा का परचम ,जाने कितनी रकम सेलरी का आया ऑफर






डॉ सुनील कुमार ओझा
चौबेबेल बादिलपुर, बलिया ।। द्वाबा(बैरिया विधान सभा) पोखरा चौबेबेल बदिलपुर बलिया की माटी में जन्मा एक मेधावी अपनी मेधा का परचम दुनिया की नंबर वन कंसल्टिंग कंपनी में गाडने जा रहा है। इस बात की खबर गांव के लोगो को मिला खुशी की लहर दौड़ गयी।जिले के दुबेछपरा पी 0एन0 इंटर कालेज में कामर्स के शिक्षक मृदुभाषी एवं सबके साथ सहयोगात्मक भाव रखने वाले श्रीप्रकाश मिश्र के 31 साल के बेटे अनिमेष आनंद मिश्र की सफलता के पीछे मां सरोज मिश्र की बच्चों को पढ़ाने के साथ बेहतर बनाने के लिए सालों की तपस्या ही है।बेटे को दुनिया की नंबर 1 कंसल्टिंग फर्म मैकिंसे में लगभग 1.70 करोड़ रुपए के पैकेज का ऑफर सुनकर बहुत खुश हुई।
अपनी खुशी को बलियाएक्सप्रेस  से  बांटते हुए कहा मैंने बच्चों को पढ़ाने के लिए जो तपस्या की उसका फल मुझे मिल गया। मुझे उम्मीद है बेटा बलिया के साथ देश का नाम रोशन करेगा तथा अपने काम से दुनिया की नंबर वन कंपनी में अपनी नई पहचान बनाएगा। शिक्षक पति को बलिया में छोड़कर बच्चों को पढ़ाने के लिए बनारस में रहने वाली  हसमुख स्वभाव और हमेशा अच्छी सिख देने वाली गृहणी सरोज मिश्र के मार्गदर्शन व बेटे की मेहनत का रंग कक्षा 12 के बाद से दिखने लगा था।सेंट जांस मड़ौली से कक्षा 10 पास करने के साथ अनिमेष भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित हो गया। देशभर में होने वाली इस परीक्षा में यूपी से दो लड़के चुने गए थे, जिसमे एक अनिमेष आनंद मिश्रा भी शामिल थे। इसी स्कूल से 12 वीं पास करने के साथ अनिमेष भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान IISER भोपाल से बीएससी व एमए करने के बाद अमेरिका में टेक्सास डलास, अमेरिका से शोध के बाद अनिमेष को यह जॉब आफर मिला है। बेटे को दुनिया की नंबर 1 कंसल्टिंग फर्म मैकिंसे में मिले बिग पैकेज की खबर से मां के साथ पूरे परिवार में खुशी है। अनिमेष की मेधा से परिचित शिक्षक भी इस सफलता को लेकर खुश है। अनिमेष की बड़ी बहन अंकिता मिश्रा यूएसए में ही इंजीनियर है, वह भी भाई के सफलता की खुशी मां संग परिजनों के साथ शेयर की है।अनिमेष आनन्द के चाचा चाची ने कहा कि बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए अपनी खुशियों का बलिदान देने वाले माँ बाप को सत सत नमन है आज बेटे ने जो गौरव का पल दिया उससे हम सब बहुत खुश है।आनन्द की माँ ने कहा कि सभी मां-बाप बच्चों पर उनके बचपन से ही बेहतर ध्यान दें इससे उनको खुशियां ही खुशियां मिलेंगी।