समाजसेवी व कांग्रेस नेता ने बाढ़ पीड़ितों में बांटा भोजन,पीड़ितों के खिले चेहरे
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। घाघरा नदी के तल्ख तेवर के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। और चारो तरफ से नदी के पानी से घिर गए है। जिसके चलते निराश्रित लोग सड़क के बन्धे पर प्लास्टिक या खुले आसमान में अपना आशियाना बनाकर पूरे परिवार और अपने पशुओं को लेकर दिन गुजार रहे है। रविवार को कांग्रेसी नेता समाजसेवी जनार्दन सिंह यादव ने पानी से घिरे तुर्तीपार गांव के इन्दिरानगर और चन्दायरकला के महरुडीह गांव के बाढ़ पीड़ित जो पूरी तरह घाघरा नदी के पानी से गिर गये है उनको भोजन सामग्री अनाज, लाई और भोजन का पैकेट आदि वितरित किया। दो दिन से भूखे पड़े बच्चो और पीड़ित परिवार के सदस्यों को भोजन पैकेट व अन्य समान मिलने पर चेहरे पर खुशी झलक रही थी। कांग्रेसी नेता व समाजसेवी जनार्दन सिंह यादव ने रास्ते पर भरे बाढ़ के पानी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ चलते हुए भोजन सामग्री के साथ इन्दिरानगर और महरुडीह पहुँचकर राहत सामग्री वितरित किया। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के तरफ से अभी तक भोजन और रहने के लिए कोई पहल नही किया गया है। नदी का पानी घर व रिहायशी झोपड़ी में पहुंच जाने से घर का अनाज भी व अन्य समान भी बर्बाद हो गया है।सब लोग भूखे परेशान है। पीड़ितों की बात को सुन उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से हर सम्भव मदद मिलता रहेगा। उन्होंने ने प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने का मांग किया है। इस दौरान रामभजन राजभर, देवनाथ , मृत्युंजय चौरसिया, सौरभ मौर्य, सोनू यादव, निशानी यादव, तेजबहादुर भारती, राम दन, , रामनरेश राजभर, पप्पू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।