उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों की ओर दादर महाविद्यालय सिकन्दर पुर बलिया
प्राचार्य डॉ उदय पासवान
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया ।। ग्रामीण अंचल में स्थित श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया के 3 छात्रों ने आल इंडिया स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र के साथ ही साथ जिले में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है।इन तीनो मेधावियों में मोहम्मद रेहान रजा,अजीत कुमार यादव एवं आशुतोष कुमार गुप्ता सिकन्दरपुर शामिल है। बताते चले कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित नेशनल फेलोशिप जो लगभग 100 विषयो में आयोजित होती हैं इस बार इस फेलोशिप के लिये देश भर से 566 छात्रों का चयन किया गया है। जिसमे एस बी पी जी महाविद्यालय से 3 छात्रों (भूगोल विषय ) का चयन हुआ है जो महाविद्यालय के उपलब्धियों में एक और नगीना जुड़ गया, ज्ञात हो की भूगोल विषय में ही महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया से अब तक लगभग 22 छात्रों ने UGC- JRF, 93 छात्रों ने UGC-NET परीक्षा पास की हैं और लगभग 67 छात्रों का चयन बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, कर्मचारी चयन आयोग इत्यादि क्षेत्रो में हुआ हैं। ग्रामीण अंचल में स्थित होने के बावजूद महाविद्यालय के छात्रों की यह उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं हैं और यहाँ तक इस महाविद्यालय के छात्रों को ले जाने में महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डॉ. उदय पासवान के विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन ,कठिन परिश्रम करने की ललक पैदा करना ही है। प्राचार्य जी के द्वारा ज्ञान की अखण्ड ज्योति इस ग्रामीण अंचल में ब्रह्चारी जी (महाविद्यालय के संस्थापक) के आशीर्वाद से अनवरत चलता रहे यही क्षेत्रीय लोगो का कहना है और इस उपलब्धि से महाविद्यालय के अन्य छात्रों का भी मनोबल बढ़ा है। क्षेत्र का नाम भी रोशन होता रहे।प्राचार्य जी ने बताया कि बलिया की मिट्टी में ओ दम है कि ओ अपनी अमिट छाप हर क्षेत्र में छोड़ने के लिए आतुर है बस इनको तरासने की जरूरत है।छात्रों की इस सफलता पर महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार ,श्री धर्मेंद्र नाथ पाण्डेय, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, श्री उमाकांत यादव, श्री विनीत तिवारी और ,डॉ. सच्चिदानन्द मिश्र आदि ने बधाई दी।