सूत्रों से बड़ी खबर : पकड़ गया पत्रकार रतन सिंह का मुख्य हत्यारा हीरा ,वर्चस्व स्थापित करने में रोड़ा बन रहे थे रतन
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की नृशंस हत्या करने वाला मुख्य हत्यारा हीरा सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है । बता दे कि अभी गुरुवार को ही जहां कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है,तो वही रतन सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे 4 हत्यारो के ऊपर पुलिस ने भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है ।
बता दे कि हीरा सिंह के ऊपर तत्कालीन थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय का वरदहस्त होना बताया जा रहा है । यही कारण है कि दिसंबर 2019 की पत्रकार रतन सिंह के परिजनों व ग्राम प्रधान के बीच हुई मारपीट के एफआईआर में से थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय द्वारा हीरा सिंह का नाम निकाल दिया गया था ।
कई आपराधिक मुकदमो के होने के बाद भी हीरा सिंह, थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय का कैसे चहेता बना था,आजकल फेफना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है । बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान गैंग के प्रमुख सदस्य हीरा के क्षेत्र में दहशत का साम्राज्य स्थापित करने में रतन सिंह रोड़ा थे । इसी लिये इनकी इतनी नृशंसता के साथ हत्या की गई कि इसके नाम से क्षेत्र में दहशत फैल जाय ।