Breaking News

आंधी व बारिश से क्षेत्र में भारी तबाही




अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड (  बलिया )।।  क्षेत्र में  बुधवार को आयी तेज आंधी और पानी ने तबाही  क्षेत्र में तबाही का मंजर ला दिया। दर्जनों बिजली के खम्भे और गिर गये। जिसके चलते सिकंदरपुर- बिल्थरारोड सड़क मार्ग लगभग 4 घण्टे बाधित रहा। हल्दिरामपुर चट्टी पर विशालकाय पीपल का पेड़ बीच सड़क पर गिर जाने से कई बिजली के पोल भी इसके जद में आने से धराशायी हो गए। जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से सड़क पर गिरे बिजली के खम्भे और पेड़ को काटकर हटाया गया। जिसके बाद  लगभग 4 घण्टे बाद  आवागमन शुरू हो गया। इसके अलावा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर बिजली के पोल और पेड़ गिर गये। जिससे लोगो का मकान , छप्पर गिर जाने से लोगो की भारी क्षति हुई है। बिजली विभाग के अनुसार बिजली के दर्जन भर खम्भे आधी से टूट जाने से बिल्थरारोड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अगले 24 घण्टे तक बाधित रहेगी।