Breaking News

पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड : घटना स्थल बिट वाले दरोगा से लेकर सभी पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर




मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड में लापरवाही बरतने और परिजनों की शिकायत पर थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद पुलिस अधीक्षक ने दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए घटना वाले बिट के दरोगा से लगायत सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है । पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है ।
   बता दे कि स्व रतन सिंह के पिता की मांग पर पहले ही पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय का नाम आरोपियों में शामिल करके पहले ही इनकी भूमिका की पहले ही जांच करने का आदेश दे चुके है । अब बिट के सभी लोगो की भी भूमिका की जांच होगी । पुलिस अधीक्षक ने बलिया एक्सप्रेस से बात करते हुए साफ कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में जो भी शामिल है,उसको बख्शा नही जाएगा,चाहे व अपराधी हो या पुलिस कर्मी । साथ ही यह भी कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में ऐसी कार्यवाही की जाएगी कि वह भविष्य के लिये नज़ीर बनेगी और फिर से कोई ऐसा कृत्य करने की जुर्रत नही करेगा ।